धनबाद, मई 11 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत बाइस/ बारह व तेतुलमुड़ी पेंच में संचालित हिलटॉप आउट सोर्सिग में रविवार को बीसीसीएल के डीटी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल पहुंचे। कंपनी के परियोजना की बिस्तारीकरण व कार्य मे होने वाली दिक्कतों को लेकर संबंधित अधिकारियों से बिचार बिमर्स किया। सुरक्षा के साथ उत्पादन बढाने का विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया। डीटी ने कहा कि उत्पादन में होने वाली दिक्कतों को लेकर बीसीसीएल पूरी तरह से गंभीर है। कहा कि हर हाल मे लक्ष्य को पुरा करना है। कहा कि परियोजना विस्तार में बाधक बने छह /दस के ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उन्हे पुनर्वास करवाने की दिशा में पहल किया जाय। कहा कि बीसीसीएल की इस परियोजना से कंपनी को काफी अपेक्षा है। इसलिए इस परियोजना से उम्मीद के साथ उत्पादन को ले...