धनबाद, नवम्बर 5 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के डीटी (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) नीलाद्री राय ने मंगलवार की दोपहर बरोरा क्षेत्र संख्या-1 के एएमपी कोलियरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोलियरी के डिपार्टमेंटल और आउटसोर्सिंग खदान को देखा और कई निर्देश दिए। स्थानीय अधिकारियों को वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य में तेजी लाने को कहा। नक्शा के सहारे परियोजना की जानकारी ली। सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खदान स्थल पर मौजूद आउटसोर्सिंग कंपनी के ठेकेदार और उनकी टीम से भी बातचीत की। परियोजना विस्तार में बाधा बन रहे भूमि समस्या को भी मंडल केंदुआडीह के ग्रामीणों से वार्ता कर जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। मौके पर जीएम केके सिंह, एजीएम जीके मेहता, एरिया सेफ्टी मैनेजर यशवंत सिंह राजपूत, पीओ टीएस च...