धनबाद, जनवरी 31 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास हीरक रोड स्थित बीसीसीएल के न्यू कोल डंप कॉलोनी में आवंटित क्वार्टर संख्या 658 को लेकर कर्मी जयंती देवी के साथ सामने के क्वार्टर में भाड़े में रह रही एक महिला के द्वारा दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज व मारपीट की गयी। बीसीसीएल के गोविदंपुर एरिया तीन के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत महिलाकर्मी जयंती ने बतायी कि वे कुछ काम से क्वार्टर में ताला लगा बाहर गयी थी। वापस आने पर उसके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ मिला एवं दरवाजे में इंटरलॉक लगा देखी। जयंती ने आरोप लगाया कि आरती देवी नामक महिला के द्वारा हमारे क्वार्टर पर जबरन अवैध कब्जा किया गया है। इस संबंध में कतरास थाना को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसके क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को भी जानकारी दी गयी है। बता...