धनबाद, मई 29 -- धनबाद। विशेष संवाददाता बीसीसीएल आइपीओ के लिए सेबी में जल्दी आवेदन किया जाएगा। हालांकि आइपीओ कब आएगा यह बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा। शुक्रवार को बीसीसीएल बोर्ड की बैठक है। सूत्रों ने बताया कि बैठक आइपीओ को लेकर है। शुक्रवार को ही सेवी में आवेदन के लिए आइीओ से संबंधित सभी दस्तावेज को बोर्ड से मंजूरी मिल जाएगी। उसी दिन सभी दस्तावेज को अपलोड कर दिया जाएगा। मालूम हो कोल इंडिया की दो अनुषंगी कंपनियों बीसीसीएल और सीएमपीडीआइएल का आइपीओ आने वाला है। 10 से 25 प्रतिशत तक विनिवेश की संभावना है। बोर्ड मीटिंग के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...