धनबाद, अप्रैल 21 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय प्रसाद धनबाद झरिया के लोदना रक्षा काली धाम एवं कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के व्यू प्वाइंट पहुंचे। उनके साथ बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी, सीआईएसएफ के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन मौजूद थे। कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना की जानकारी लेने के बाद टीम धनबाद लौट गई। बताते हैं कि झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय प्रसाद के साथ बीसीसीएल के अधिकारियों का काफिला दोपहर दो बजे लोदना के रक्षा काली धाम पहुंचा। सबसे पहले मां रक्षा काली मंदिर में जाकर पूजा की। इसके बाद काफिला कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के व्यू प्वाइंट पहुंचे। जज संजय प्रसाद ने कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में हो रहे कोयला उत्पादन को देखा। बीस...