धनबाद, दिसम्बर 4 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कार्य स्थल के आसपास वर्षों से बसे लोगों के खिलाफ प्रबंधन द्वारा की जा रही करवाई से लोगों में रोष है। क्षेत्रीय भू संपदा पदाधिकारी ने महेशपुर कोलियरी क्षेत्र में अवैध रूप से बसे व कंपनी के क्वार्टर में अनधिकृत रूप से रहने वालों को नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद क्षेत्र में हड़कंप है। सिनीडीह महेशपुर राजधानी क्वार्टर समेत अन्य क्षेत्रों अवैध रूप से बसे लोगों का प्रबंधन द्वारा चिन्हित कर नोटिस देने की प्रक्रिया चल रही है। नोटिस में 15 दिनों के अंदर अवैध आवास खाली करने की बात कही गई है। इस मामले में महेशपुर पीओ विजय कुमार ने बताया कि बीसीसीएल की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई नियमों के तहत चल रही है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दु...