धनबाद, मई 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी के कर्मी हुबलाल बाउरी (53) का शुक्रवार की रात ड्यूटी से घर जाने के क्रम में अचानक तवियत खराब हो गयी। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय अस्पताल धनबाद इलाज के लिये ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने कर्मी के शव को कोलियरी कार्यालय में रखकर नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर धरना दिया। मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के सदस्यों की वार्ता कोलियरी प्रबंधन से हो रही थी की इसी बीच सूचना पाकर टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी पहुंचे। दोनों विधायक ने प्रबंधन से मांग को लेकर अलग अलग वार्ता किया। करीब तीन घंटे के बाद प्रोभिजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। तत्काल मृतक कर्मी के पुत्र पथिक बाउरी को प्रोभि...