धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद / प्रमुख संवाददाता बीसीसीएल और धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन को बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं थी। पिछले एक माह से हो रही लगातार बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं हो सका। अंत में धनबाद क्रिकेट संघ ने दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। शनिवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद टीम के कप्तान एसएसपी प्रभात कुमार और बीसीसीएल टीम के कप्तान व निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया को ट्रॉफी प्रदान की गई। सभी मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बीसीसीएल के पूरन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बीसीसीएल के मुकेश कुमार और मैन ऑफ द टूर्नामेंट आइआइटी आइएसएम के रिषभ मिलन पा...