धनबाद, फरवरी 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को धनबाद क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी टूर्नामेंट के ड्रेस, कार्यक्रम एवं ट्रॉफी का अनावरण निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने किया। 16 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भाग ले रही आठों टीमों के कप्तान उपस्थित थे। रमैया ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए हम खेल का आनंद उठाएं। क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है और इसमें स्लेजिंग की जगह नहीं होनी चाहिए। टूर्नामेंट में बीसीसीएल, धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेल, एमपीएल, धनबाद बार एसोसिएशन, सिंफर और आईआईटी आईएसएम की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर विभिन्न टीमों की ओर से सुनील कुमार सिंह, बिस्वास हेम्ब्रम, प्रो. सौमित्र चटर्जी, ऋषभ पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प...