धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल अफसरों को स्मार्टफोन संबंधी आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया। इसके लिए कोयला भवन मुख्यालय के अफसरों को जीएम-एचओडी को आवेदन देना होगा। वहीं विभिन्न एरिया के अफसरों को एरिया जीएम को आवेदन देना होगा। इनकी मंजूरी के बाद ही स्मार्टफोन के लिए एडवांस या बिल का रिंबर्समेंट होगा। कोयला अफसरों को अब स्मार्टफोन मिलेंगे। इसकी खरीदी के लिए भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रत्येक अफसर को स्मार्टफोन के लिए ग्रेड के अनुसार 30 से 60 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। बीसीसीएल की ओर से एक संशोधित आवेदन का फॉर्मेट भी जारी किया गया है। यह आदेश बीसीसीएल के एचओडी (एचआर-ईई) एसजे कुजूर ने बुधवार को जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...