धनबाद, नवम्बर 19 -- हरिणा, प्रतिनिधि। हरिणा कॉलोनी स्थित सुभाष भवन में मंगलवार को दो दिवसीय बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। ख्याल गायन में आशीष कुमार राय, ठुमरी में कुंदन कुमार सिंह, तबला वादन में करुणामय मुखर्जी, रवीन्द्र संगीत में सावंती दास, भजन गायन में विष्णुकांत शर्मा तथा गजल गायन में विष्णुकांत शर्मा व प्रीतम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी-योजना-परियोजना निलाद्री रॉय थे। समारोह का संचालन उत्तम झा और रंजीत पासवान ने किया। निर्णायक मंडल में इंद्रजीत गोस्वामी और जीतेन्द्र कुमार दुबे शामिल थे। मौके पर मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, महाप्रबंधक मनोज कुमार, महाप्रबंधक (खनन) संजय कुमार...