धनबाद, दिसम्बर 4 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा स्थित शहीद रणधीर वर्मा फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार से बीसीसीएल मुख्यालय के सौजन्य से पूर्वी झरिया क्षेत्र की ओर से दो दिवसीय आंचलिक खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हुई है। बीसीसीएल अंचल तीन की इस प्रतियोगिता में पूर्वी झरिया क्षेत्र के अलावा लोदना, बस्ताकोला, और पूर्वी वाशरी जोन के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। इसका उद्घाटन पूर्वी झरिया क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सुधांशु महाजन, पीओ बीके पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर क्षेत्र के सभी अधिकारी, यूनियन नेता, कर्मी के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में महिला-पुरुषों के लिए 21 तरह के खेल होंगे। सफल प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीसीस...