धनबाद, अगस्त 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के कर्मी (35) किशोर भुइयां की मौत गुरुवार की सुबह दुर्गापुर स्थित अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई। बता दें कि 2 अगस्त को कर्मी किशोर की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें केन्द्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया था। यहां से 8 अगस्त को डिस्चार्ज होने के बाद 9 अगस्त को दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गयी। शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के सहयोग से परिजनों ने शव को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष रखकर नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई। जिसमें मृतक की पत्नी नैना देवी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। साथ ही बेनोबो...