धनबाद, अप्रैल 30 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद चेक पोस्ट स्थित बीसीसीएलकर्मी के घर में र्शाट सर्किट की वजह से आग लगी और ढाई लाख कीमत की सामग्री समेत मूल दस्तावेज जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात लगभग 2:30 बजे बीसीसीएलकर्मी अरविंद कुमार स्नेही के घर में अचानक आग लग गयी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिर भी सनेही ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। भुक्तभोगी के अनुसार घर में केवल उसकी मां और बहन थे। रसोई घर के बगल के घर में आग लगने के पश्चात पहले अनुपम स्नेही जाग गई और शोर मचाने लगी। इसके पश्चात अरविंद कुमार स्नेही जागे और वह दौड़कर वहां पहुंचे। तब तक उक्त घर में पूरी तरह से आग लग चुकी थी, आग की लपटे निकल रही थी। घटना की सूचना अग्निशामक वाहन को दी गई, जिन्होंने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। इस घटना में फ्रिज, अलमा...