धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड के लिए कई प्रतिभावान क्रिकेटर तैयार करनेवाले बीसीसीआई लेवल टू कोच बालाशंकर झा अब झरिया के कोयला खदानों के समीप रहने वाले क्रिकेटरों को तराशेंगे। डिगवाडीह के जवाहरलाल नेहरू स्कूल में क्रेडेंस क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन 10 नवंबर को होने जा रहा है। अकादमी के कोच व संचालक बालशंकर झा हैं। बालशंकर झारखंड के अंडर 23 व महिला वर्ग के कोच रह चुके हैं। झारखंड अंडर 23 टीम में चार वर्षों से खेल रहे कोनैन कुरैशी और झारखंड अंडर 19 टीम के सदस्य रहे आर्यन पटेल को भी इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। टाटा क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच रह चुके बालाशंकर का कहना है कि झरिया क्षेत्र में अच्छे क्रिकेट कोचिंग कैंप की कमी महसूस की जा रही थी। टाटा अकादमी के बंद हो जाने से इधर के बच्चों को क्वालिटी क्रि...