नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- बीसीसीआई ने आखिरकार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के जंबो सपोर्ट स्टाफ पर कैंची चला ही दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि बोर्ड ने गंभीर के 3 सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी कर दी है। वैसे इसकी चर्चाएं पहले से थी कि बीसीसीसीआई कुछ सपोर्ट स्टाफ को हटा सकती है। इस कार्रवाई को ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन और अंदर की खबरों के लीक होने से जोड़कर देखा जा रहा है।सपोर्ट स्टाफ से किन 3 की हुई छुट्टी? 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की छुट्टी कर दी है। उन्होंने 8 महीने पहले ही टीम इंडिया के कोचिंग डिपार्टमेंट को जॉइन किया था। इसके अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। दोनों पिछले तीन साल से टीम...