नई दिल्ली, मार्च 27 -- बीसीसीआई क सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का क्रिकेट के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिला खिलाड़ियों के लिए तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो चुका है लेकिन पुरुष खिलाड़ियों के लिए अभी उसका इंतजार है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है। इसमें किसे प्रमोशन मिलेगा, किसे डिमोशन, किसकी छुट्टी होगी और किन नए चेहरों को एंट्री मिलेगी, इसे लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। वैसे औपचारिक ऐलान होने तक इनकी अहमियत अटकलों से ज्यादा कुछ नहीं है। वैसे एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का डिमोशन हो सकता है। अक्षर पटेल को प्रमोशन मि...