लोहरदगा, जुलाई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।बीसीसीआई की प्रशासनिक और तकनीकी टीम ने शुक्रवार को लोहरदगा के बलदेव साहु महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया।ड्रेसिंग रूम, दोनों पवेलियन, सेंटर विकेट तथा प्रेक्टिस विकेट का निरीक्षण किया। साथ ही साथ साइट स्क्रीन को भी उन्होंने देखा। लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चार सेंटर विकेट बढाने तथा चार और प्रैक्टिस पिच बनाने के लिए कहा। क्रिकेट ग्राउंड को बेहतर करने को लेकर कुछ और दिशा निर्देश देते हुए कहा कि से जल्द से जल्द इन्हें पूरा कर लें। उम्मीद है इस साल बीसीसीआई के बोर्ड मैच आयोजित करने का जिम्मा लोहरदगा को मिलेगा।स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी सराहना की। इस अवसर पर लोहारदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीसीसीआई की टीम का स्वागत किया।मैदान के निरीक्षण के उपरां...