कौशाम्बी, जुलाई 6 -- सीएचसी कनैली में नियुक्त ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर (बीपीसीएम) के खिलाफ रिश्वतखोरी का मुकदमा कायम हुआ है। उस पर एक महिला से आशा कार्यकत्री की नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली करने का आरोप है। डीएम के आदेश पर रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव की कलावती देवी ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 को उसके पति की मौत हो गई थी। दो बेटियों की परवरिश का जिम्मा उसी पर है। पति ने लोन लेकर आय के लिए एक वाहन खरीदा था। पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने यह गाड़ी भी उससे छीन ली और खर्च भी नही दे रहे हैं। महिला ने जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पूरा परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। वह अपने मायके कौशाम्बी थाने के मढ़ी ढोकसहा में रहकर गुजारा कर रही है। पीड...