फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्डों को लेकर समीक्षा की। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र धनपुरा पर महिला बीसीपीएम की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। यह संविदा कर्मचारी पिछले एक महीने से ड्यूटी से गायब थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने आयुष्मान कार्डों को लेकर निर्देश दिए। कहा कि सभी एमओआईसी, बीपीएम के अलावा जिला स्तरीय टीम क्षेत्र में भ्रमण करके सामुदायिक‌ स्वास्थ्य अधिकारी, आशा एवं संगिनी द्वारा बनाए जा रहे आयुष्मान कार्डों की समीक्षा करें तथा शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने स्पष्ट रूप...