संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बीसीपीएम और आशा बहुओं के बीच चल रहे विवाद की जांच करने बुधवार को सीडीओ जयकेश त्रिपाठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पहुंचे। डीएम के निर्देश पर पहुंचे सीडीओ ने इस दौरान दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत की। उनका बयान दर्ज किया। सीएचसी नाथनगर पर विगत एक वर्ष से बीसीपीएम रंजना कुमारी और कुछ आशा बहु के बीच तरह तरह के आरोप लग रहे हैं। विवाद भी चल रहा है। दोनों पक्ष में खींचतान बनी हुई है। जिसको लेकर केंद्र पर तैनात आशा कमलावती आदि ने सीएम से लेकर जिले के अधिकारी को पत्र देकर बीसीपीएम के करतूतों का चिट्ठा खोला। आरोप लगाया कि बीसीपीएम की कार्य शैली ठीक नहीं है। कमशीन खोरी की मांग बीसीपीएम द्वारा की जा रही है। जिले से हटाकर किसी अन्यत्र जिले में तैनात करने की मांग का उल्लेख भी आशाओं ने शिकायती प...