धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीकेयू सीएचडी शाखा के साथ बीसीसीएल प्रबंधन ने कोयला भवन सम्मेलन सभागार में 21 सूत्री मांग-पत्र पर वार्ता की। सीएचडी कर्मियों के एडिशनल इंक्रीजमेंट जो प्रबंधक को सीएमपीएफ में जमा करना था, उसे नहीं करके कर्मियों को दे दिया। सेवानिवृत्ति के समय कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ जमा कराए जा रहे पैसे की जगह वार्ता में सहमति बनी कि कर्मियों को बगैर इंटरेस्ट दिए इंस्टॉलमेंट में बकाया इंक्रीमेंट जमा करना होगा। बेहतर चिकित्सा के लिए दवा की आपूर्ति पर बात हुई। दीपावली के पहले कॉलोनियों में कर्मियों के आवास की मरम्मत, नाली सफाई व झाड़ी कटाई की जाएगी। ठेके पर रखे गए नर्सिंग स्टाफ को नहीं हटाया जाएगा। सीएल, ईएल, सिक लिव देने पर भी सहमति बनी। वार्ता में मुख्य प्रबंधक आईआर/प्रशासन सुरेंद्र भूषण, मुख्य चिकित्सा सेवाएं ...