रामगढ़, दिसम्बर 13 -- बीसीकेयू का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सीसीएल सीएमडी से मिलकर वार्ता की। बीसीकेयू प्रतिनिधि मंडल ने कंपनी स्तर पर सभी कमेटी में बीसीकेयू को प्रतिनिधित्व देने, सभी एरिया के अस्पतालों में डॉक्टर और मेडिकल बहाल करने, गंभीर बीमारी और दुर्घटना की स्थिति में क्षेत्रीय अस्पताल से डाइरेक्ट आउटसाइड अस्पताल में रेफर करने, स्टाफ सीसीएल के विभिऩ्न एरिया में कार्मिक पदाधिकारी और ओवरसियर नियुक्त करने,विस्थापितों के पुर्नवास करने, प्रमाण पत्र देने और मेडिकल सुविधा देने, सभी एरिया में पीने के लिए शद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, नाइन नौर जीरो के तहत अनफिट कर्मियों के अश्रितों को ततकाल नौकरी देने, एनके एरिया और पिपरवार एरिया के बीसीकेयू क्षेत्रीय समिति को प्रतिनिधित्व देने सहित 14 सूत्री मांग पर वार्ता हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मा...