धनबाद, फरवरी 21 -- अलकडीहा। बीसीकेयू के बैनरतले शुक्रवार को जयरामपुर मोड़ स्थित कार्यालय में बैठक हुई। बैठक के दौरान केन्द्रीय सचिव तुलसी रवानी ने कहा कि केओसीपी प्रबंधन को 34 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें केओसीपी विभागीय परियोजना का विस्तारीकरण किया जाए, प्रदूषण पर रोकथाम के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाए, परियोजना के सभी कालोनी से अवैध कब्जा हटाया जाएऔर जांच कमिटी बनाकर जांच किया जाए, पदनाम दिया जाए, संडे होली डे में भेदभाव बंद हो, मजदूरों के जर्जर आवास की अविलम्ब मरम्मती किया जाए सहित अन्य मांगें शामिल हैं।यादि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो गोलकडीह कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में तुलसी रवानी, तेजेन्द्र वर्मा, छेदीलाल यादव, अलाउद्दीन अंसारी,रोहन भुइंया, विरजू निषाद, पार्थों चक्रवर्ती, प्रदीप रवानी,ज्ञा...