धनबाद, अक्टूबर 14 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। आठ सूत्री मांगों को लेकर लोदना क्षेत्र के नोर्थ तिसरा कार्यालय में सोमवार को प्रबंधन और बीसीकेयू के बीच वार्ता हुई। वार्ता में पीएफ कटौती एवं मृतक के आश्रितों का रेगुलराईजेशन का मुद्दा छाया रहा।अंत में सहमति बनी की जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान कर लिया जायेगा। बताते हैं कि आठ सूत्री मांगों को लेकर बीसीकेयू द्वारा लोदना क्षेत्र का डिस्पैच 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा की गई थी। आनन फानन में नोर्थ तिसरा प्रबंधन द्वारा कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में तय हुआ की नौ नंबर साइडिंग में कार्यरत ठेका मजदूर अमेरिका भुइंया की मौत हो गई थी। उसके स्थान पर उसका पुत्र दीपक कुमार पिछले पांच माह से काम कर रहा था। लेकिन न तो वेतन मिल रहा था न ही रेगुलराइज किया जा रहा था। वार्ता में...