सासाराम, जुलाई 11 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीसीकला पंचायत के मुखिया पद हेतु हुए उपचुनाव की मतगणना कराई गई। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति ने बताया कि मतों की गणना के पश्चात दयाशंकर राम को 280 मतों से विजयी घोषित किया गया। दयाशंकर राम को 2353 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संगीता देवी 2073 मत मिले। वहीं उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे अभय कुमार को कुल 33, वकील रजक को 42 मत प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...