सासाराम, सितम्बर 15 -- दिनारा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीसीकला गांव मे पोखरा में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार को शाम बताई जाती है। मृतक बीसीकला निवासी रवि शर्मा का लगभग 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा जिउतिया स्नान के समय गांव के छठ पोखरा पर गया था। जहां नहाने के क्रम में उक्त बच्चा गहरे पानी मे डूब गया। उसे डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। लेकिन, कोई कुछ नहीं कर सका। घटना की खबर गांव में फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की काफी मशक्कत व खोजबीन के बाद गहरे पोखरा से डूबे हुए बच्चे को निकाला गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उक्त बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...