बांका, अगस्त 20 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ,जिला इकाई बांका के बैनर तले मंगलवार को जिला सहकार भवन के बाहर जिलेभर के सभी 21 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर एकदिवसीय सांकेतिक धरना सहकारिता विभाग के द्वारा इस संवर्ग के कर्मियों के खिलाफ की जा रही पक्षपातपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण दमनकारी एकतरफा कारवाई के विरोध में दिया है। धरना पर बैठे वरीय प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा पैक्स एवं व्यापार मंडल के क्रय केंद्र पर धान अधिप्राप्ति का भंडारण,प्राप्ति और अधिशेष भंडारण की निगरानी, पर्यवेक्षण और अनुश्रवण हेतु सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों जैसे बीसीओ,अंकेक्षण पदाधिकारी,डीसीओ,सहायक निबंधक का धान अधिप्राप्ति कार्य हे...