भभुआ, फरवरी 19 -- आमस के तत्कालीन बीसीओ को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाने का किया विरोध कहा, राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर मनाया काला दिवस (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया जिला के आमस प्रखंड के तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए जाने के खिलाफ बुधवार को जिले के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने काला दिवस मनाया। वह इस कार्रवाई के खिलाफ बाजू पर काली पट्टी बांध जिला सहकारिता कार्यालय पर प्रदर्शन किए और मुकदमे को वापस लेने की मांग की। उनका कहना था कि बिहार सरकार द्वारा 9 जून 2008 को जारी पत्र संख्या 6211 के प्रावधानों के विरूद्ध आमस के तत्कालीन बीसीओ विनोद कुमार सिंह को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर बीसीओ को न्याय दिलाने की मांग...