मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षा 15 दिसंबर से दो परीक्षा केन्द्रों पर जारी है। बुधवार को एक पाली में आयोजित परीक्षा में बीसीए सेमेस्टर-2 के गणित एवं फाइनेंसियल एकाउंटिंग विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा में कुल तीन परीक्षार्थी पंजीकृत थे और सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई तथा किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...