आरा, जनवरी 9 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने बीसीए सेमेस्टर तीन सत्र 2024-27 और एवं सेमेस्टर पांच सत्र 2023-26 की परीक्षा को लेकर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। बीसीए सेमेस्टर तीन और पांच की परीक्षा 19 से 27 जनवरी तक होगी। पहली पाली में सेमेस्टर पांच और दूसरी पाली में सेमेस्टर तीन की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को लेकर चारों जिले में केंद्र बनाए गए हैं। आरा के सभी कॉलेजों का केंद्र जगजीवन कॉलेज आरा,बक्सर में पीसी कॉलेज,भभुआ में बीजी कॉलेज और रोहतास जिले के कॉलेजों का केंद्र रोहतास महिला कॉलेज सासाराम को बनाया गया है। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की कोशिश है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षाएं संचालित कर ली जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...