कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से आयोजित संडे लीग सीजन-8 में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बीसीए लीजेंड ने नाइट स्काचर्स को सात विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में मेटाडोर फोम एकादश ने पटेल प्रापर्टीज को आठ विकेट से हराया। तीसरे मैच में कलावती सुपर किंग्स ने डैम चार्जेज को 15 रन से पराजित किया। चौथे मैच में क्रेजी रेंजर्स ने राइजिंग कानपुर वारियर्स को पांच विकेट से हराया। सप्रू मैदान पर खेले गए पहले मैच में नाइट स्काचर्स ने 27 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए। टीम की ओर से अविनाश ने 74 रन बनाए। गेंदबाजी में जिम चक व सुरेंद्र ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में बीसीए लीजेंड ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से लविश श्रीवास्तव ने 82 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मनीष ने द...