भभुआ, अप्रैल 20 -- युवा पेज की खबर बीसीए रणधीर वर्मा अंडर -19 के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने रोहतास को 104 रन से हराया प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष गिरी शतक से चूके अर्जुन का शतकीय प्रहार,संत का शतक गया बेकार सोमवार का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व भोजपुर डीसीए के बीच होगा। भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला किक्रेट संघ के तत्वावधान में शहर के जगजीवन स्टेडियम में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर - 19 शाहाबाद जोन में रोहतास जिला क्रिकेट संघ और औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के बीच तीसरा मैच खेला गया। जिसमें औरंगाबाद ने रोहतास को आसानी से 104 रन से हरा दिया। रविवार की सुबह रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद डीसीए की टीम निर्धारित 50 ओवर...