मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय बीबीए तथा बीसीए शैक्षणिक सत्र 2025-28 में नामांकन को लेकर 14 जून से दोबारा आवेदन मांगा है। मुंविवि के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि बीसीए तथा बीबीए में नामांकन को लेकर 14 से 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जिसमें विद्यार्थियों को 1 हजार रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करने के बाद नामांकन को लेकर संबंधित विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि बीसीए में नामांकन को लेकर जहां कुल 198 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं बीबीए में नामांकन को लेकर अबतक कुल 35 विद्यार्थियों का आवेदन आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...