लखनऊ, जुलाई 2 -- एकेटीयू किसी भी विषय में इंटर पास को मिलेगा मौका प्राविधिक विश्वविद्यालय ने किया बड़ा बदलाव यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 के जरिए कर सकेंगे पंजीकरण लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में संचालित बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के लिए अब किसी भी विषय में इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी दाखिले के पात्र माने जाएंगे। इस प्रस्ताव को 73वीं विद्या परिषद की बैठक में पास कर दिया गया है। जिससे वाणिज्य, कला या विज्ञान स्ट्रीम के छात्र बीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। इससे पहले बीसीए पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में गणित विषय होने की बाध्यता थी। इस संबंध में डीन यूजी की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों के निदेशकों और प्राचार्यों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। डीन यूजी प्रोफेसर अनुराग ...