हाजीपुर, नवम्बर 17 -- जंदाहा । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को बीसीए में नामांकन कराने के बहाने पटना ले जाकर दो युवकों द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया है। घटना 10 अक्टूबर की बताई जाती है। इस मामले में 9 नवंबर को पीड़ित छात्रा की मां ने दोनों युवकों के विरुद्ध जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार जंदाहा थाने की पुलिस ने महिला पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से पीड़िता से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल हाजीपुर में ले जाकर मेडिकल जांच करवाई। पुलिस मामले के जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में जुटी है। इस मामले में पीड़िता की मां द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जंदाहा थाने के मलाही निवासी मोहम्मद आफताब के पुत्र...