पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीसीए फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अब तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा घोषित नहीं किया गया है। फरवरी माह में आयोजित परीक्षा का पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जाने से छात्र-छात्राओं को सेशन विलंब होने की चिंता सता रही है। परीक्षा के बाद से ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ वोकेशनल कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों के बीसीए फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है। छात्र-छात्राओं की समस्या के मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ.संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीसीए प्रथम सेमेस्टर,बीसीए ...