हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र बिहार क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित विनय श्याम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें बीसीए पटना और जेपीके स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। पहले मुकाबले में बीसीए पटना बनाम क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर के बीच हुआ। मैच में बीसीए पटना ने क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर बीसीए पटना ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सलामी बल्लेबाज सरफराज ने 30 रन और अभिनव ने 8 रन बनाए। मध्यक्रम में वसीम 13, कुणाल 23 और हामिद 20 ने संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 24 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। बीसीए पटना की ओर से सागर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। अमन और तपिश ने 2-2...