लखनऊ, जून 27 -- महानगर के विज्ञानपुरी में सौतेले पिता द्वारा चाकू से वार कर बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दुराचार की धारा बढ़ा दी है। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक बुधवार को बीसीए छात्रा की मां ने बयान दर्ज कराया था कि उनका पति बेटी के साथ पहले कई बार दुष्कर्म कर चुका था। कुछ दिन से वह बेटी को फिर परेशान कर रहा था। सोमवार शाम को बेटी ने उनको सौतेल पिता की करतूत बताई थी। इसके बाद उन्होंने पति से शिकायत की तो वह धमकाने लगा था। बेटी पुलिस से शिकायत की बात कहकर घर से बाहर जाने लगी तो उसने चाकू से बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...