नैनीताल, जुलाई 31 -- भवाली, संवाददाता। क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय में 18 वर्षीय बीसीए की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत की जांच में जुटी पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान उसके परिजन भी मौजूद रहे। पुलिस छात्रा की आत्महत्या की वजह की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक छात्रा के मोबाइल की भी जांच की जाएगी। हालांकि, देर शाम तक परिजनों की ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। वेदनाथपुरम लखनऊ निवासी बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वाश्वी तोमर पुत्री राम कृष्ण सिंह तोमर बुधवार को विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अकेली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे जब उसकी साथी छात्राएं लौटीं, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने से घबराई छात्राओं ने मामले की जानकारी कॉलेज की फैकल्टी को दी। इसके बाद छात्रा के कमरे के दरवाजे ...