भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के तीन सेमेस्टरों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि शनिवार को जारी कर दी है। इसमें सेमेस्टर-6 (सत्र : 2022-25), सेमेस्टर-4 (सत्र : 2023-26) एवं सेमेस्टर-2 (सत्र : 2024-27) शामिल हैं। सेमेस्टर-6 में विद्यार्थी 16 जून से 20 जून तक बिना विलंब शुल्क एवं 21 जून से 23 जून तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। सेमेस्टर-4 में विद्यार्थी 24 जून से 28 जून तक बिना विलंब शुल्क एवं 30 जून से एक जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरेंगे। जबकि सेमेस्टर-2 के विद्यार्थी दो जुलाई से पांच जुलाई तक बिना विलंब शुल्क और आठ जुलाई से 9 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। यह अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है।

हिंदी हिन्द...