पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बीसीए सेकेंड , फोर्थ व सिक्स सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा 18 से 23 नवंबर तक आयोजित की जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है लेकिन एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र छात्राओं ने एडमिट कार्ड में हुई त्रुटियों को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय कुमार सिंह का सोमवार को घेराव कर दिया। इस दौरान परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड में गड़बड़ी को शीघ्र ही दूर करवाने की मांग की है। मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने छात्र हित में अनुकूल कदम उठाने का आश्वासन दिया। इधर छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा से मांग की है कि शीघ्र ही बीसीए सेकेंड, फोर्थ व...