आरा, नवम्बर 22 -- आरा, ए.सं.। शहर के कतिरा रोड स्थित डायनेमिक कम्प्यूटर्स में आईपीआर (इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी राईट्स) पर बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एमएसएमई एवं भारत सरकार की ओर से डॉ पंकज कुमार की ओर से दिया गया। प्रशिक्षण में छात्र व छात्राओं को रोजगार के प्रति और अपनी संपदा को सुरक्षित रखने प्रति के जागरूक होने का गुर सिखाया गया। संस्था के निदेशक एनके निखिल ने बताया कि यह प्रशिक्षण हर युवा वर्ग के लिए सरकार का सराहनीय कदम है। आईपीआर के प्रशिक्षण से युवा स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर होंगे और देश का बहुमुखी विकास आसानी से संभव हो सकेगा। प्रशिक्षण को सफल बनाने में संस्था के वरीय शिक्षक रवि रंजन पाठक, शाहनवाज हुसैन, विवेक कुमार, प्रमोद कुमार व अमरिंदर सिंह समेत कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...