चतरा, दिसम्बर 9 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे लीग मैच में मंगलवार को बीसीए ए बनाम मां वीणा क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मां वीणा की टीम ने 27.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 146 रन बनाया। जिसमें सचिन ने 63 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। बीसीए ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने 4 व चंदन ने 3 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए ए ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खो कर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। बीसीए ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यश कुमार ने 45 गेंद में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।यश ने 51 रन का योगदान दिया। मां वीणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र ने 2 विकेट लिया। इस तरह से बीसीए ए ने मां वीणा क्रिकेट टीम को 7 विकेट से...