चतरा, अप्रैल 21 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिरसा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को बाबाघाट मैदान में बीसीए ए व बीसीए बी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें बीसीए ए के कप्तान आयुष कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ी 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने सर्वाधिक 40 गेंदों पर 54 रन बनाएं। सौरभ ने 24 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए बीसीए बी की ओर से शुभम ने दो, शादाब ने दो और कृष ने दो विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी बीसीए बी की टीम 16.5 ओवर में सभी विकेट खो कर मात्र 135 रन ही बना पाई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन शुभम ने 20 बॉल में 41 रन बनाए। शादाब ने 14 बॉल में 25 रन, वासिफ ने 19 गेंद में 26 रनों का योगदान दिया। इस तरह बीसीए ए...