भभुआ, मार्च 27 -- परमजीत को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आजा का मुकाबला मेजबान कैमूर डीसीए और रोहतास डीसीए के बीच होगा (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशन व कैमूर जिला क्रिकेट संघ की देखरेख में जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित बीसीए अंडर- 23 शाहाबाद जोन में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ और रोहतास जिला क्रिकेट संघ के बीच पांचवां मैच खेला गया, जिसमें भोजपुर ने उतार-चढ़ाव और रोमांच से भरपूर मुकाबले में मैच की अंतिम गेंद पर रोहतास को एक विकेट से हरा दिया। रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रोहतास डीसीए की टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाया। रोहतास डीसीए की ओर से समरजीत सिंह ने 44 रन, दीपक कुमार ने 43 रन, अंशु भारद्वाज ने 27 रन,...