भागलपुर, जनवरी 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन-4 के तहत शनिवार को मुकाबला शुरू हो गया। पहले मुकाबले में बटेश्वर पलटन ने कर्णगढ़ किंग्स को हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में त्रिलोकीनाथ टाईगर्स ने बूढ़ानाथ चैंपियंस पर जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया है। रविवार का पहला मुकाबला 8.30 बजे से विक्रमशिला वॉरियर्स बनाम तिलकामांझी फाइटर्स और दूसरा मुकाबला 12.30 बजे से गंगा टाइटंस बनाम अंग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी बीडीसीए के उपाध्यक्ष सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी है। शनिवार को पहले मुकाबले में बटेश्वर पलटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए कर्णगढ़ किंग्स 11 की टीम 17.4 ओवर में 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओम केशव ने 27 रन, अमित ने 13 रन और शुभम ने...