भागलपुर, जनवरी 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन-4 का रंगारंग आगाज शुक्रवार की शाम हो गया। विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभा सामने आती है। ऐसे ही प्लेटफार्म पर खेलकर खिलाड़ी आगे जा सकते हैं। कहा कि आयोजकों ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का जो बीड़ा उठाया है, काफी सराहनीय है। इससे जिले के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। शनिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। पहला मुकाबला बटेश्वर पलटन बनाम कर्णगढ़ किंग्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला त्रिलोकीनाथ टाइगर्स बनाम बूढ़ानाथ चैंपियन के बीच होगा। मैच के दौरान लाइव प्रसारण और कमेंट्र...