भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) भागलपुर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए 26 जुलाई को ऑटो कैड हॉल में सेमेस्टर के विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में सभी अभिभावकों से सुझाव मांगा गया है। इसके लिए बीसीई के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय ने सूचना जारी कर दी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा है कि वे इस सूचना को अपने अभिभावक तक पहुंचाएं ताकि वे तय समय और तिथि पर कॉलेज पहुंचें। बैठक में बीसीई के प्राचार्य सहित सभी शाखाओें के शिक्षक भी रहेंगे। इस दौरान अभिभावकों से बारी-बारी से सुझाव देने का मौका मिलेगा। प्राचार्य डॉ. राय ने बताया कि जिन अभिभावकों का सुझाव बेहतर होगा, उसे लागू करने की दिशा में प्रयास होगा। उन्होंने...