भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) भागलपुर में बुधवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय 'रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम' था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों तथा गैर-शैक्षणिक कर्मियों की उपस्थिति रही। सेमिनार के दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजू मूलचंद तुगनायत ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए रक्तदान की सामाजिक उपयोगिता और मानव जीवन बचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को नियमित रूप से रक्तदान के लिए जागरूक रहने तथा समाज में इस संदेश को फैलाने का आग्रह किया। इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझाना और अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में प्रो. शशांक शेख...